फरीदाबाद-पानीपत नगर निगमों, पिहोवा व फरुखनगर नपा के लिए 11 करोड़ मंजूर - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 30 June 2020

फरीदाबाद-पानीपत नगर निगमों, पिहोवा व फरुखनगर नपा के लिए 11 करोड़ मंजूर

सीएम मनोहर लाल ने फरीदाबाद व पानीपत नगरनिगमों, पिहोवा व फर्रुखनगर नगरपालिकाओं में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए के राशि आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

नगरनिगम फरीदाबाद को 4 करोड़ रुपए की राशि, नगरनिगम पानीपत को 29.29 लाख, जबकि नगरपालिका फर्रुखनगर (गुड़गांव) को 4.58 करोड़ रुपए व नगरपालिका पिहोवा को 1.72 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है, नगर निगम फरीदाबाद राशि में से 3 करोड़ रुपए से भारत कालोनी की गलियों के निर्माण और 97.96 लाख रुपए से अग्रवाल स्कूल के मंगला रोड के सीवर पाईपलाइन बिछाने पर खर्च करेगा।

नगरनिगम पानीपत 29.29 लाख रुपए की राशि से हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क व साईं बाबा चौक के निकट पार्क पर खर्च करेगी। नगरपालिका फर्रुखनगर 4.58 करोड़ रुपए से सड़कों के निर्माण पर खर्च करेगा, नगरपालिका पिहोवा 1.72 करोड़ रुपए से राशि पृथु कॉलोनी और मॉडल टाऊन के विभिन्न पार्कों पर खर्च होगी। नगरपालिका खरखौदा को स्टेडियम के लिए 5 कनाल 2 मरला जमीन खरीदने के लिए 29.97 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरियाणा सीएम मनोहर लाल । फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gdf7l7

ADD











Pages