हरियाणा सरकार ने राज्य के राजकीय व एडिड कालेजों व तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आगामी शैक्षणिक सत्र में रेडियो के माध्यम से पढ़ाई करवाने की अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विषय-विशेषज्ञों से ऑडियो-लेक्चर तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
सभी विद्यार्थियों की ऑनलाइन ई-लर्निंग प्लेटफार्मस के साथ-साथ हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग व तकनीकी शिक्षा विभाग ने रेडियो कार्यक्रमों के माध्यम से भी डिस्टेंस-लर्निंग, लर्निंग-फ्रॉम-होम को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। नए शैक्षणिक सत्र में हरियाणा में स्थित आकाशवाणी के चारों रेडियो स्टेशनों रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र व चंडीगढ़ में एक ही समय पर डेढ़ घंटे का यह सत्र प्रसारित किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31JfGPV