पाइप लाइन डालने के लिए उखाड़ी सड़क, गंदा पानी व कीचड़ जमा होने पर लोगों ने किया प्रदर्शन - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 14 July 2020

पाइप लाइन डालने के लिए उखाड़ी सड़क, गंदा पानी व कीचड़ जमा होने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

वार्ड-12 की विद्यानंद कॉलोनी में डेढ़ साल पहले बनी सड़क 3 महीने पहले पाइप लाइन डालने के नाम पर उखाड़ कर छोड़ दी है। इससे सड़क के बीचो-बीच कीचड़ व गंदगी जमा होने से बुरा हाल हो गया है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि वैसे ही यह मौसम कोरोना वायरस के अभिशाप का चला हुआ है। सरकार इससे बचने के हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन हमारे जिला प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय नेता हमें अन्य बीमारियों की ओर धकेल रहे हैं। खराब एवं खस्ताहाल सड़क के निर्माण की मांग वार्ड पार्षद सतीश सैनी,नगर निगम कमिश्नर सुशील कुमार व अन्य अधिकारियों समेत विधायक को भी की है। इसके बाद भी हालात ज्यों के त्यों बने हैं।

डेढ़ किमी. की सड़क केवल 100 मीटर तक ही ठीक
पूर्व सरपंच बिंट्टू मलिक, मनजीत मलिक, रिंकू, दीपू, बिलू, डॉ. सतीश, जयदेव शर्मा, कप्तान व कोकी ने जिला प्रशासन व विधायकों को चेतावनी दी कि खस्ताहाल सड़क का निर्माण सप्ताह में शुरू किया जाए। ताकि लोगों का आना-जाना सुगम बन सके। इससे बीमारी का खतरा भी खत्म हो जाएगा। अगर सप्ताह में काम शुरू नहीं हुआ तो मजबूरन लोगों को सनाैली रोड जाम करना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों व सरकार के नुमाइंदों की होगी। मुख्य सड़क की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर है। यह सनाैली रोड से हैचरी तक 100 मीटर तक ही ठीक है।

जल्द करवाया जाएगा काम शुरू : कमिश्नर
लोगों की परेशानी को समझते हैं। एरिया के ठेकेदार को बोल कर काम शुरू कराया जाएगा। हम पूरी जिम्मेदारी के साथ लोगों के साथ खड़े हैं।-सुशील कुमार, कमिश्नर, नगर निगम पानीपत।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पानीपत. विद्यानंद कॉलोनी में गली में बना कीचड़।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j2VE98

ADD











Pages