
वार्ड-18 की सतकरतार काॅलोनी में मंगलवार दोपहर बाद बड़ा हादसा होने से बच गया। रामनाथ के मकान नंबर 104 की पहली मंजिल पर बाहर वाले कमरे में आग लग गई।
आग अंदर के कमरे में पहुंची उससे पहले ही सामने रहने वाले ने धुआं उठता देखा तो आवाज दी। उस वक्त अंदर के कमरे में परिवार के दो सदस्य थे। सभी बाहर निकल गए। घटना दोपहर बाद 3:40 बजे की है।
सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। इससे पहले पूर्व पार्षद सुनील वर्मा, पार्षद बलराम मकौल, पप्पू, किशनलाल सहित आसपास रहने वाले अन्य लोग बचाव में जुट गए। चार बजे दमकल की गाड़ी पहुंची। 10 मिनट में ही आग बुझा दी गई।
मकान मालिक रामनाथ ने बताया कि आग क्यों लगी इसका पता नहीं चल सका। ग्राउंड फ्लोर पर रामनाथ और पहली मंजिल पर किराएदार रहते हैं। आग से घर में रखे कपड़े आदि जल गए। लकड़ी की चाैखट, खिड़की आदि भी जल गई। मौके पर दमकल कर्मी पहुंच गए थे। उन्होंने आग बुझा दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h0byiO