अखिल भारतवर्षीय नाथ समाज ने कराया प्रतिभा सम्मान समारोह - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 16 August 2020

अखिल भारतवर्षीय नाथ समाज ने कराया प्रतिभा सम्मान समारोह

शहर की जोगी धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अखिल भारतवर्षीय नाथ समाज रेवाड़ी के द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामनिवास जोगी ने की।

समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव रहे। वहीं विशिष्ठ अतिथि कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव पहुंचे। कार्यक्रम में मंत्री ने क्विज 2020 के विजेताओं को राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नाथ सम्प्रदाय का साहित्य देकर सम्मानित किया। मंत्री यादव ने जोगी धर्मशाला कुतुबपुर को पांच लाख की अनुदान राशि की मौके पर घोषणा की। उन्होंने जोगी समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उन्हें धर्म व ज्ञान का अग्रसर बताया। उन्होंने कहा कि समाज के तौर पर इस महामारी काल में क्विज एक अनोखी पहल है, जो जोगी समाज की ज्ञान के अनुगामी होने का भाव दर्शाते हैं।

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर प्रथम इनाम कुमारी नेहा जोगी हिसार, खुशबु जोगी हिसार ने द्वितीय, सिमरन जोगी रेवाड़ी ने प्रदेश स्तर पर सांत्वना पुरस्कार, कोमल जोगी भिवानी, ज्योति जोगी रेवाड़ी व जिला रेवाड़ी स्तर पर मनीष जोगी रेवाड़ी, ज्योति जोगी संगवाड़ी, सिमरन जोगी व सुधीर जोगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर भाजपा नेता सुनील यादव के अलावा प्रांत प्रमुख अनूप जोगी, प्रदीप भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. सतीश जोगी, जितेन्द्र जोगी नारनौल, मा.संजय जोगी, योगी रमेश भाठी, प्रदेश संगठन सचिव राजू जोगी बेहनीवाल, डाॅ. सत्यप्रकाश यादव, संजय मक्कड़, डाॅ. रजत यादव, कृष्ण डागर, सुरेन्द्र जोगी, विजय नाथ, रामोतार जोगी बव्वा, भयराम जोगी नया गांव, अनिल डागर, सत्यनारायण जोगी, जगमाल जोगी, मा. विजय जोगी, जयवीर जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा, सुरेश शास्त्री, अमर सिंह जोगी, कृष्ण जोगी, गजे सिंह भाटी व जगदीश जोगी सहित अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समारोह के दौरान मंत्री ओमप्रकाश यादव मेधावी छात्रा को सम्मानित करते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PXP9XN

ADD











Pages