
समर्पण वेलफेयर सोसायटी ने पंजाबी धर्मशाला में रक्तदान और कोविड-19 जांच कैंप लगाया। इसमें 135 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि 55 लोगों ने कोविड टेस्ट कराया। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव ही आई है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम शिखा, सिटीएम प्रवीन कुमार, नगर परिषद सचिव अरुण नांदल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एसडीएम शिखा ने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ शरीर को लाभ मिलता है, बल्कि मानसिक संतुष्टि भी मिलती है। रक्त की एक बूंद से किसी की जिदंगी बचाई जा सकती है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। सिटीएम प्रवीन कुमार ने कहा कि रक्त का उत्पादन नहीं किया जा सकता। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को चाहिए की तीन माह में एक बार रक्तदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि शरीर में स्फूर्ति और नए रक्त का संचार होता है।
नगर पालिका सचिव अरुण नांदल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में दूसरों के लिए कुछ ना कुछ जरूर करना चाहिए। इससे पहले सोसायटी के संरक्षक एवं नगर पालिका के वाइस चेयरमैन प्रवीन गर्ग, प्रधान अमित सिंगला, देवेंद्र सैनी, लवली शर्मा, वीरेंद्र गोयल, हेमंत ऐरन, अजय गुप्ता ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. सुशोभिता, स्टाफ नर्स ममता, मिनाक्षी, सीमा, पूनम, अशोक कुमार, निशा, दीपक, अभिषेक, विजय, पार्षद महाबीर गुर्जर, भूदेव गुलिया, संदीप भार्गव, शंभू अरोड़ा, झज्जर दमकल प्रभारी बिजेंद्र डागर मौजूद रहे।
प्रवीन ने 18वीं व डॉ. खुराना ने 38वीं बार रक्तदान किया
समर्पण वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक एवं नगर परिषद के वाइस चेयरमैन प्रवीन गर्ग ने 18वीं व शिक्षाविद डॉ. प्रवीण खुराना ने 38वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है। क्योंकि दान के बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है। खून डोनेट करने से लीवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है। इसके अलावा पार्षद सुरजीत गुर्जर, पार्षद हेमंत भगाना व सुरेश भगाना ने रक्तदान किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZAkVPJ