महाराष्ट्र सरकार की ओर से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनाैत के खिलाफ किए जा रहे बदले की भावना से कार्य की आदर्श ब्राह्मण सभा ने निंदा की है। आदर्श ब्राह्मण सभा के प्रधान किशन कौशिक के नेतृत्व में रविवार को नगर सुधार मंडल मार्केट के सामने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला जलाया। किशन कौशिक ने कहा कि कंगना रनाैत के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार द्वारा बदले की भावना से कार्रवाई की गई है।
उनके घर को अवैध निर्माण बताकर तोड़ा गया है। सभा कंगना के खिलाफ मुंबई में दर्ज करवाई गई एफआईआर की निंदा करती है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग करती है कि कंगना के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है उसे तुरंत वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि शिव सैनिकों ने मुंबई में भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी मदन शर्मा के साथ मारपीट की है, वह निंदनीय है।
सभा मांग करती है कि मुख्यमंत्री इस मामले में माफी मांगे व शिव सैनिकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। इस अवसर पर एडवोकेट सुनील शर्मा,डाॅ. विजय अत्री, माया शर्मा, कुलदीप भारद्वाज, संजय शर्मा, अनिल आसरी, नरेंद्र बापोड़ा, मास्टर राजेश, नरेश मिसरी व संदीप भारद्वाज आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Rnk2FR