
बाजारों में भारी और चौपहिया वाहनों की बढ़ रही कतार त्योहारी सीजन में सभी के लिए परेशानी बन रही है। हर रोज बाजार जाम से जूझ रहे हैं। लगातार शिकायतें आने के बाद जिला प्रशासन ने आखिर समस्या पर संज्ञान लिया। मंगलवार को जिलाधीश यशेंद्र सिंह ने धारा-144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्य बाजारों में भारी और चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है।
आदेशों की सख्ती से पालना के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। संबंधित डीएसपी खुद मॉनिटरिंग करेंगे। जबकि शहर थाना प्रभारी बाजार में हर रोज व्यवस्था जाचेंगे। आदेशों की अवहेलना करने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि डीसी ने दो माह पहले भी आदेश जारी किए थे। अब कुछ संशोधन के साथ सख्ती की गई है।
ट्रैफिक पुलिस वाहनों पर ऐसे लगाएगी रोक
- कोई भारी वाहन व चार पहिया वाहनों का सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच प्रवेश नहीं।
- संबंधित डीएसपी नियमित मॉनिटरिंग करेंगे, जबकि एसएचओ समय-समय पर नियमित जांच करेंगे।
- ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भारी वाहन व चार पहिया वाहन उक्त बाजारों में तय समय के दौरान प्रवेश न करें।
बाजार में ट्रैफिक से हादसे का डर
डीसी ने कहा कि भारी वाहन, मध्यम वाहन और चार या अधिक पहियों वाले वाहन शहर में रेलवे रोड, मोती चौक, काठ मंडी और भाड़ावास रोड पर दिन के समय में आवागमन कर रहे हैं। सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच वाहनों की दुर्घटना की आशंका है। साथ ही रुकावट, व्यक्तियों को चोट का खतरा है। स्वास्थ्य, सुरक्षा और सार्वजनिक शांति पर भी असर पड़ रहा है। इसलिए इस तरह के हादसों से लोगों बचाने और चोटों को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों को अपनाना आवश्यक है। इसलिए उक्त आदेश जारी किए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HhBytG