फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रोडवेज ने बढ़ाए सभी रूटों पर फेरे - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 20 October 2020

फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रोडवेज ने बढ़ाए सभी रूटों पर फेरे

फेस्टिवल सीजन की तैयारियों को लेकर रोडवेज ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी लोकल व लंबे रूट पर पांच-पांच अधिक फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसमें रोहतक रूट पर अभी से ही 15 बसें चल रही हैं और आगे दशहरा पर्व भी आ रहा है। दिल्ली को छोड़ सभी इंटर सिटी रूट लगभग बहाल हो चुके हैं और इससे बस स्टैंड परिसर में अब सवारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले काफी समय रोडवेज की कमाई काफी कम हो गई थी, लेकिन अब प्रतिदिन कमाई 8 लाख के पार हो चुकी है।

रोडवेज ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए 20 बसें स्टैंड बॉय में खड़ी की है। जरूरत पड़ने पर लोकल अधिक से अधिक बसों को चलाया जाएगा। इसमें रोडवेज ने प्लान तैयार किया है कि अगर त्योहार को देखते हुए सभी रूट पर पांच-पांच बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे। अब तक सबसे अधिक 30 फेरे रोहतक रूट के लिए चलाए जा रहे हैं।

यह रूट सबसे ज्यादा व्यस्त हैं और रोडवेज ने कर्मचारियों से भी अपील की है कि जिन ड्राइवर व कंडक्टर की छुट्टी बनती है उन्हें छुट्टी न लेने की अपील की है। पहले ही 50 प्रतिशत स्टाफ को बुलाने की अनुमति है और इससे रोडवेज की व्यवस्था बनाने में काफी परेशानी आ सकती है। यात्रियों की बस स्टैंड परिसर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुराने टाइम भी शुरू किए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roadways extended on all routes in view of festival season


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35laFwK

ADD











Pages