
जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित 69 नए केस मिले। सेक्टर चार एक्सटेंशन निवासी हरियाणा राज्य महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन व परिवार में 68 वर्षीय बुजुर्ग सास, पति व बेटे सहित 10 पुलिस कर्मी, दो डॉक्टरों, तीन स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। पूर्व चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने बताया कि पति को हल्की खांसी आने पर उन्होंने पीजीआई में जाकर सैंपल टेस्ट कराया था।
रविवार को आई रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव बताया गया। रविवार को सिविल सर्जन कार्यालय से टीम बुलाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच कराई जिसमें प्रतिभा, बुजुर्ग सास की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोमवार को आई रिपोर्ट में बेटे को भी पॉजिटिव पाया गया है।
पुलिस लाइन बनी कोरोना का हॉट स्पॉट
वहीं पुलिस लाइन में कार्यरत 10 पुलिस कर्मियों में कोरोना की पुष्टि होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में कोरोना से पीड़ित 90 फीसदी मरीज अब रिकवर कर चुके है। पीजीआई में जिले के महज 10 गंभीर मरीज एडमिट हैं और 608 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। जिले में अब तक 6774 लोग संक्रमित मिले, 6085 मरीज रिकवर हुए और कोरोना से 71 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्लड बैंक में अब तक 116 यूनिट प्लाज्मा दान में मिले
मॉडल ब्लड बैंक का उद्घाटन किए जाने के बाद से अब तक 95 गंभीर मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है। जबकि कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके 116 लोग प्लाज्मा बैंक में दान कर चुके हैं। यह जानकारी बुधवार को मॉडल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. गजेंद्र सिंह ने दी। डॉ. गजेंद्र ने कहा कि जो भी प्लाज्मा दान करना चाहता है पीजीआईएमएस के कंट्रोल रूम के माध्यम से ब्लड बैंक में संपर्क कर सकता है। वहीं बुधवार को मॉडल टाउन निवासी अनूप ने ब्लड बैंक में पहुंचकर प्लाज्मा दान किया।
ये एरिया कंटेनमेंट जोन व बफर जोन हुए मुक्त
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना संक्रमण न मिलने पर विभिन्न क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन से मुक्त घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। श्रीनगर काॅलोनी, चिन्योट काॅलोनी, गांधी नगर, जवाहर नगर और गांव कहानौर क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन से मुक्त घोषित कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Txx6w