पावसरा गांव में बाइक की टक्कर से एक 11वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र के छोटे भाई की 25 मई 2020 को कुंडली के पास एक्सीडेंट में मौत हुई थी। परिवार में दोनों बेटों की मौत के बाद अब केवल एक छोटी बहन बची है। मृतक के पिता चार भाई हैं, इन चारों भाइयों में भी ये दोनों ही लड़के थे। बाकी तीनों के पास लड़कियां हैं। पावसरा गांव निवासी विक्रम के पास दो बेटे थे।
बड़ा बेटा विशाल 11वीं कक्षा में पढ़ता था। छोटा बेटा राहुल 17 वर्ष का था। छोटे बेटे राहुल की 25 मई 2020 को कुंडली निफ्टम चौक पर मौत हुई थी। अब विक्रम के बड़े विशाल की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। मृतक विशाल के चाचा कृष्णपाल के बयान पर पुलिस ने बाइक चालक राजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ रवि कुमार ने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।एसएचओ थाना कुंडली रवि कुमार ने बताया कि आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घर के दोनों बेटों की जान हादसों ने ली, एक बहन बची
पावसरा के इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पिता विक्रम व परिवार के अन्य सदस्य सदमें में हैं। मात्र चार महीने में ही दो बेटे सदा के लिए बिछुड़ गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33z289X