जिले में अब तक 1.52 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद, निकासी के लिए रतिया मंडी के गेट खोले - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 21 October 2020

जिले में अब तक 1.52 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद, निकासी के लिए रतिया मंडी के गेट खोले

जिले में अब तक 1 लाख 52 हजार 418 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई ने 49 हजार 835 मीट्रिक टन, हैफेड ने 67 हजार 451 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 34 हजार 394 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 738 मीट्रिक टन की खरीद की है। इसके अलावा जिले की मंडियों व खरीद केंद्रों से अभी तक 99 हजार 445 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है।

वहीं जिला में अब तक कुल 89 हजार 195 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 30 हजार 880 क्विंटल, भट्टू कलां मंडी से 5829 क्विंटल, भूना मंडी से 49 हजार 421 क्विंटल, रतिया मंडी से 1844 क्विंटलकी खरीद हुई है। एमएसपी 1850 प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों की मक्का फसल की खरीद की जा रही है। जिला में अब तक फतेहाबाद मंडी से 281 क्विंटल बाजरा फसल की फसल खरीद की गई है। एमएसपी 7196 प्रति क्विंटल के हिसाब से मूंग फसल की खरीद की जा रही है।

रात को बंद रहेंगे मार्केट कमेटी के गेट

अनाज मंडी में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर मार्केट कमेटी ने अनाज मंडी के सभी गेट खोल दिए हैं। खोले गये 5 गेटों से मंडी में से केवल वाहन बाहर निकल सकेंगे लेकिन एंट्री के लिए गेट नंबर 1 व 3 ही खुला रखा जाएगा। बीते दिन अनाज मंडी में वाहनों की कतारें लग गई थी। जिससे दमकल की गाडिय़ां भी नहीं निकल पाई। इसी कारण व्यवस्था को सुधारने के लिए गेट खोले गये हैं। शाम ढलते ही गेट बंद कर दिये जाएंगे। धान की आवक बढऩे से अब मंडी में यातायात व्यवस्था बिगडऩे लगी है जिससे वाहनों के आने जाने में दिक्कत होती है। इसी के चलते विभाग ने गेट खोलने का निर्णय लिया है।

25 को मार्केट कमेटी के बाहर करेंगे प्रदर्शन

मार्केट कमेटी के सामने खेती बचाओ समिति द्वारा दिया जा रहा धरना बुधवार को 10वें दिन में प्रवेश कर गया। जिला पार्षद रामचंद्र सहनाल ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल जो लगातार किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए परेशान कर रहा है। हरियाणा के किसानों के लिए किला नंबर तक भरना पड़ता है जबकि पंजाब के किसानों के लिए सिर्फ गांव पर क्लिक करने से रजिस्ट्रेशन हो जाता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पंजाब से आने वाले धान के लिए सरपंच व पटवारी से वेरिफिकेशन करवा कर हरियाणा की मंडियों में धान लिया जाए। किसान 25 अक्टूबर को मार्केट कमेटी के सामने मोदी रूपी रावण, अडानी और अंबानी का पुतला फूंकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
So far, 1.52 lakh metric tonnes of paddy has been procured in the district, gates of Ratia Mandi opened for extraction


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35pcKYP

ADD











Pages