
पुलिस जिला की तरफ से नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 1671 वाहनों की जांच की गई। 144 बोतल बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में नाइट डोमिनेशन में डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व कर्मचारियों ने भाग लिया। अभियान के दौरान छोटे-बड़े कुल 1671 वाहनों की चेकिंग की गई।
पुलिस द्वारा जिले में अनेक जगह पर नाका प्वांइट लगाकर आने जाने वाले 724 दोपहिया वाहनों, 442 चार पहिया वाहनों, 338 लाइट व्हीकल्स व 167 बड़े वाहनों की चैकिंग की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नाइट डोमिनेशन में रात्रि चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया है। आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ-साथ 40 सार्वजनिक स्थानों की भी चेकिंग की गई।
12 पर्चे अजनबी काटे गए। बिना मास्क के 4 चालान किये हैं। नाइट डोमिनेशन के दौरान दुष्चरित्र व्यक्तियों, हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया। होटलों, ढाबों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एटीएम बूथ आदि चैक किए। प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे अभियान से आपराधिक व असामाजिक तत्वों में भय बनता है। अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए आगे भी इस तरह के नाइट डोमिनेशन अभियान चलते रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HS7Prj