
पुलिस जिला बनने के बाद से शहर में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या तो बढ़ गई है, लेकिन पुलिस की अलग-अलग शाखाओं के दफ्तर खोलने के लिए पुलिस विभाग को जगह ही नहीं मिल रही। पुलिस द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के सरकारी आवासों व कार्यालयों में अपने दफ्तर खोले गए हैं। पुलिस के आला अधिकारी रोज हिसार से हांसी के लिए अप-डाउन कर रहे हैं।
पुलिस जिला घोषित होने के चार साल बाद भी यहां पर पुलिस अधिकारियों के लिए अभी तक कोई सरकारी आवास नहीं मिल सका है। लघु सचिवालय में प्रथम तल पर प्रशासनिक दफ्तर होते थे। उन पर पुलिस विभाग का पूरा कब्जा हो गया है। यहां पर एसपी व डीएसपी ऑफिस है। केवल एक्साइज एंड टैक्सेशन ब्रांच, पोस्ट ऑफिस व रजिस्ट्री ऑफिस ही बचे हैं। अन्य विभाग के ऑफिस यहां से जा चुके हैं। पुलिस लाइन भी सरकारी आवासों में बनी हुई है।
चालान ब्रांच को पुराने सिटी थाने में दी गई जगह
पुलिस जिला बनने के बाद यहां पर एसपी ऑफिस, दो डीएसपी ऑफिस खोले गए हैं। एसपी व एक डीएसपी ऑफिस लघु सचिवालय में प्रथम तल पर है। एक डीएसपी ऑफिस पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में हैं। इसके अलावा यहां पर महिला थाना, चालान ब्रांच, स्पेशल स्टॉफ, एक्साइज स्टाफ, एंटी व्हीक्ल थेफ्ट टीम, ट्रैफिक थाना खोले गए हैं। महिला थाना को लाल सड़क पर किला बाजार पुलिस चौकी में जगह लेकर खोला गया है। चालान ब्रांच को पुराने सिटी थाना में जगह दी गई है।
स्पेशल स्टाफ को हिसार चुंगी के समीप मजिस्ट्रेट के आवास में जगह मिली है
यहीं पर सीआईए टीम भी है। इसके अलावा स्पेशल स्टाफ को हिसार चुंगी के समीप मजिस्ट्रेट के आवास में जगह मिली है। यहां बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। एंटी व्हीक्ल थेफ्ट टीम को भी लाल सड़क पर पुराने सिटी थाना में जगह मिली है, जहां पर पहले पुलिस अधिकारियों का आवास होता था। एक्साइज स्टाफ तहसीलदार आवास में बैठा है। ट्रैफिक थाना दिल्ली रोड पर आईटीआई के समीप बना है। यह एक ढाबे की जगह पर बना है। इसके लिए पुलिस को किराया देना पड रहा है। अन्य सरकारी आवास में कोई किराया नहीं देना पड़ता। बस सिटी व सदर थाना के लिए नई बिल्डिंग कुछ वर्ष पहले ही बनी थी।
2016 में बना था पुलिस जिला
पुलिस जिला बनाने की घोषणा सीएम मनोहर लाल ने नवंबर 2016 में रैली के दौरान की थी। अप्रैल 2017 में एसपी प्रतीक्षा गोदारा ने पुलिस जिला की पहली एसपी के रूप में यहां पर कार्यभार संभाला था। पुलिस जिला बनने के साथ ही पुलिस कर्मियों की संख्या यहां बढ़ गई।
एसपी और डीएसपी आवास हिसार में, अधिकारी रोज करते हैं अप-डाउन
एसपी-डीएसपी आवास हिसार में ही। अधिकारी हिसार से हांसी के लिए प्रतिदिन अप-डाउन करते हैं। अभी तक जितने भी एसपी आए हैं वह हिसार में ही रहे हैं। सरकारी आवास न होने के कारण उन्हें अप-डाउन करना पड़ रहा है। दोनों डीएसपी भी हिसार से अप-डाउन करते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37XgaVp