डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ व सीएमजीजीए ज्योति यादव ने जीटी रोड स्थित पुराना डीएसपी निवास भवन में संचालित वन स्टॉप सेंटर केंद्र का निरीक्षण किया। डीसी ने केंद्र में उपलब्ध विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. बांगड़ ने कहा कि पीडि़त महिलाओं व बच्चों को न्याय देने में संबंधित विभाग के अधिकारी तत्परता से कार्य करते हुए नियमानुसार उचित कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि सखी केंद्र में जून 2019 से लेकर अब तक 249 केस आ चुके हैं, जिसमे से 129 घरेलू हिंसा के केस हैं और जिनमें से 123 केसों का समाधान किया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि बाल विवाह, बाल यौन शोषण, दहेज प्रताडऩा, धोखाधड़ी, छेड़छाड, दैहिक शोषण, मानसिक प्रताडऩा, साइबर अपराध, व्यक्तिगत विवाद जैसे मामले दर्ज किये जाते हैं।
इसके साथ ही 77 महिलाओं को आश्रय भी दिया जा चुका हैं। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में कानूनी सहायता, मानसिक सहायता के लिए काउंसलिंग, चिकित्सा सहायता, घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं की सहायता, 5 दिन का अस्थाई आश्रय देने सहित उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है। सखी सेंटर में पीडि़त महिला दूरभाष नंबर 01667-220551 या महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क करके भी आ सकती है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला, केंद्र संचालिका रेणु चंदेल, लीगल काउंसलर नरेन्द्र कुमार, साइको काउंसलर कुलदीप कौर आदि ने भी उपायुक्त को विस्तृत जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lWI0F1