कोविड नियमों का पालन करते हुए दूर बैठकर किया श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 17 October 2020

कोविड नियमों का पालन करते हुए दूर बैठकर किया श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ

शारदीय नवरात्र उत्सव शनिवार को शुरू हो गए हैं। शहर के मंदिरों में पूजा अर्चना व श्री दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया। हालांकि अभी कुछेक मंदिर नवरात्र कार्यक्रम करने से परहेज कर रहे हैं। शहर के श्री दुर्गा मंदिर में कोविड नियमों का पालन करते हुए नवरात्र पूजन शुरू कर दिया गया। सुबह के समय जहां सीमित लोगों ने पूजा की। वहीं शाम के समय महिलाओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पाठ किया। मंदिर कमेटी की ओर से महिलाओं से नियमों का पालन करने की अपील भी की और मंदिर में आते समय मास्क लगाने की बात कही।

पहली बार दूर-दूर बैठ किया पाठ

कोविड के चलते श्री दुर्गा मंदिर कमेटी की ओर से इस बार दरी की जगह मैट बिछाए गए ताकि महिलाएं पाठ करते समय एक दूसरे दूर-दूर बैठें। जिससे सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन होता रहे। महिलाओं ने भी इस नियमों का पूरा पालन किया। कुछ-कुछ दूरी पर मैट लगाकर उसपर बैठी व शांति से पाठ किया। इतना ही नहीं आरती के समय भी महिलाओं को खड़े न होने की अपील व केवल पुजारी महेंद्र ने अकेले ही मां भगवती की पूजा की। जिससे भीड़ नहीं हुई।

चप्पल सेवा की टोकन नहीं दिए

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की चप्पल व जूतों की देखरेख को लेकर श्री दुर्गा युवा संघ के सदस्यों ने सेवा की। इस बार जूता घर में टोकन नहीं दिए। कोविड के चलते इस बार ऐसा किया गया है। सदस्यों ने आने-जाने वालों से पूरी सुरक्षा के साथ अंदर जाने की हिदायत दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sri Durga Saptashati recited while following Kovid rules


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HfTAfk

ADD











Pages