
जिला में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया लगातार जारी है। जिले की तीनों अनाज मंडियों में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया के तहत 5796.2 मीट्रिक टन बाजरे की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद की जा चुकी है।
डीसी यशेंद्र सिंह ने बताया कि जिला में 2093 किसानों से 5796.2 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। रेवाड़ी अनाज मंडी में हैफड की ओर से 849 किसानों से 2305 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है।
एचएसडब्ल्यूसी द्वारा बावल अनाज मंडी में 310 किसानों से 825.2 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। इसी प्रकार से एचएसडब्ल्यूसी द्वारा कोसली अनाज मंडी में 934 किसानों से 2666 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है। वहीं मंडियों में बाजरे का उठान कार्य भी लगातार जारी है। जिले की तीनों मंडियों से 14187 मीट्रिक टन बाजरे का उठान कार्य किया जा चुका है। इनमें रेवाड़ी अनाज मंडी में 1749 मीट्रिक टन, बावल में 545 मीट्रिक टन तथा कोसली में 1893 मीट्रिक टन बाजरे का उठान शामिल है।
कोसली में 25 हजार 928 क्विंटल बाजरे की खरीद
एसडीएम कुशल कटारिया ने बताया कि कोसली अनाज मंडी में स्थापित बाजरा खरीद केंद्र में खरीद प्रक्रिया की नियमित रूप से मोनिटरिंग की जा रही है। विभागीय आंकडों के अनुसार कोसली अनाज मंडी में अब तक कुल 25 हजार 928 क्विंटल बाजरे की खरीद हुई है। किसानों से 2150 रुपए प्रति क्विंटल की दर सेे बाजरा खरीद किया जा रहा है।
15 नवम्बर तक चलेगी खरीद प्रक्रिया
एसडीएम कटारिया ने बताया कि किसानों को खरीद केंद्र में निर्बाध रूप से फसल बेचने के लिए मैसेज सुविधा से बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोसली अनाज मंडी में एक अक्टूबर से बाजरा खरीद प्रक्रिया जारी है, जोकि आगामी 15 नवंबर तक चलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/373WBKA