
करनाल शहर का वायु प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार पीएम 2.5 में एक्यूआई का अधिकतम स्तर 422 और पीएम 10 में 363 एक्यूआई तक पहुंच गया है। यह पिछले एक सप्ताह से और बढ़ोतरी पर है। मंगलवार को प्रदूषण मापक यंत्रों के अनुसार शहर का वायु प्रदूषण 251 माइक्रोग्राम पर क्यूब मापा गया । यह स्तर रेड जोन में आता है, जिससे अस्थमा व सांस के रोगियों को सांस लेने में अधिक तकलीफ होती है। डॉ. दीना नाथ के अनुसार पिछले एक सप्ताह से सांस के रोगियों की ओपीडी बढ़ी है।
जिले में अभी तक आ चुके 583 स्थानों पर अवशेष जलाने के मामले
जिले में अभी तक 583 स्थानों पर फसल अवशेष जलाने के मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक 531 मामले आइडेंटिफाई किए जा चुके हैं। 13 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पुलिस को संस्तुति की गई है। अभी तक फसल अवशेष के मामले जलाने में 3 लाख 85 हजार रुपए जुर्माना लगाया जा चुका है।
कोरोना के 21 नए मरीज मिले, 26 ठीक होकर घर चले गए
करनाल में मंगलवार को 21 केस कोरोना के पॉजिटिव मिले। इनमें से 11 केस एंटीजन टेस्ट और 10 केस आरटीपीसीआर से पाए गए हैं। इसके अलावा 26 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। अब तक जिले में 8079 मामले पॉजिटिव हैं, जिनमें से 115 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 259 एक्टिव है और 7705 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।
यहां मिले कोरोना के पॉजिटिव केस
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का वार्ड ब्वाए, घरौंडा की 65 साल की महिला, सेक्टर-8 का 46 साल का व्यक्ति, मॉडल टाउन का 45 साल का युवक, सदर बाजार एक परिवार की दो महिला ओर एक पुरुष, असंध में 45 साल की महिला, सेक्टर-13 में एक परिवार का एक व्यक्ति और दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वार्ड-6 निसिंग में 29 साल का युवक, राजीवपुरम में एक परिवार के महिला और पुरुष, बुटाना में 59 साल का व्यक्ति, वार्ड दो तरावड़ी में 32 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jiauHN