
रात के समय ट्रक चालकों से लूटपाट व हत्या करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गांव केरवाली सरकारी स्कूल के पास ट्रकों के सामने गाड़ी अड़ाकर दो ट्रक वालों से मारपीट की। चाकू और अन्य हथियारों से घायल कर नकदी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। घायल एक ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
आरोपियों ने चालक नजमुल पुत्र सफायत वासी गांव जाजूपुरा यूपी से 35 हजार रुपए नकदी और एक मोबाइल फोन छीना था। इसके अलावा ट्रक चालक जसबीर पुत्र सहेंद्र वासी गांव झिंझाना जिला शामली यूपी से 16 हजार छीने थे। आरोपियों ने ट्रक चालक नजमुल पर चाकू से कई वार किए थे। जिसमें नजमुल बुरी तरह घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में नजमुल के भतीजे साकिब ने चार सितंबर को थाना मधुबन में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।
हत्या की जांच सीआईए-1 इंचार्ज दीपेंद्र कुमार को सौंपी गई। उप निरीक्षक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया। 20 अक्टूबर को सेक्टर-4 ग्रीन बेल्ट से गुरुनाम उर्फ सावन वासी ऋषि नगर, रामसिंह उर्फ आशू गली नंबर-1 शास्त्री नगर शिव कॉलोनी और रोहित उर्फ दीक्षू सेक्टर-4 करनाल को ऐसेंट गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी विशाल वासी गांव रावर करनाल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। पुलिस ने कहा कि फरार चौथे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों से अन्य वारदातों में शामिल होने संबंधी पूछताछ की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34dhwZX