
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों को दिल्ली एनसीआर में प्रमुखता से पूरा किए जाने को लेकर अब जिले के तीनों स्थानीय विभाग के प्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी एक मंच पर आएंगे। इसके लिए जिला स्तर पर वर्कशॉप की जा रही है। इसका मुख्य विषय सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रहेगा।
स्थानीय निकाय हरियाणा की ओर से आयोजित इस वर्कशॉप में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर रिसर्च कर चुके अजय सिन्हा मुख्य स्पीकर होंगे। अजय सिन्हा झज्जर, बहादुरगढ़ और बेरी के प्रतिनिधियों, सेनेटरी विभाग और निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को एनजीटी के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की खूबियों, इसके जरूरी प्रोजेक्ट के बारे में न सिर्फ जागरूक करेंगे बल्कि इसे किस तरह अपने-अपने शहरों में पूरा किया जाना है उसको लेकर गाइडलाइन भी बताएंगे।
यह वर्कशॉप डीसी ऑफिस के संवाद भवन में 6 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 10 से शुरू होगी, जोकि शाम 5 बजे तक अलग-अलग चरणों में चलेगी। इसमें झज्जर नगर परिषद और बेरी नगर परिषद के 6-6 और बहादुरगढ़ के 10 प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
ऊंटलोधा में बनाए जा रहे विंडरोज
बता दें कि ऊंटलोधा गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाने से पहले यहां विंडरोज बनाए जा रहे हैं। इस विंडरोज में गीला कचरा डाला जाएगा, जिसमें हवा पास होगी। यह कचरा जैसे-जैसे सूखता जाएगा वैसे-वैसे खाद में तब्दील होगा। इस खाद की बिक्री का काम भी फिर नगर परिषद झज्जर करेगी। फिलहाल यहां जेसीबी मशीन से विंडरोज बनाने का काम अंतिम चरण पर चल रहा है।
बहादुरगढ़ में 20 करोड़ रुपए से लगेगा प्लांट, झज्जर के लिए जल्द छोड़ा जाएगा टेंडर
नगर परिषद बहादुरगढ़ ने अपने क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट बनाने की तैयारी सबसे पहले तैयारी कर ली है। चार लाख की आबादी को क्रॉस करने जा रही बहादुरगढ़ नगर परिषद 20 करोड़ रुपए से प्लांट तैयार कर रही है। इसके साथ ही अब झज्जर नगर परिषद ने भी इस प्लांट के लिए टेंडर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद झज्जर नगर परिषद का नंबर आएगा।
ऊंटलोधा में 8 एकड़ जमीन पर प्लांट बनाने के लिए की जा रही तैयारी
नगर परिषद झज्जर के सभी 19 वार्डों से रोजाना 24 से 25 टन कचरा निकलता है। इसे अभी ऊंटलोधा गांव स्थित डंपिंग ग्राउंड में भेजा जाता है। इसी 8 एकड़ जमीन पर नगर परिषद झज्जर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने जा रही है।
ऐसा पहली बार होगा जब सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जिले में पहली बार जिला स्तर पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। डीएमसी आशिमा सांगवान की देखरेख में यह वर्कशॉप होगी। ताकि जिले की सभी स्थानीय निकाय से जुड़े जिम्मेदार लोग और अधिकारी एनजीटी के आदेशों की गंभीरता को समझ सके। -अरुण कुमार नांदल, सचिव, नगर परिषद झज्जर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SsmBa4