ममेरा और बकरियांवाली में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन गिदड़खेड़ा से अबूबशहर तक सड़कें की जाएंगी दुरुस्त - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 27 October 2020

ममेरा और बकरियांवाली में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन गिदड़खेड़ा से अबूबशहर तक सड़कें की जाएंगी दुरुस्त

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के दौरान सभी क्षेत्रों में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं जिनके परिणाम स्वरुप समाज के सभी वर्गों के लोग लाभांवित हुए हैं। सांसद दुग्गल मंगलवार को लघु सचिवालय सिरसा स्थित सरल केंद्र में प्रदेश स्तरीय उद्घाटन व शिलान्यास समारोह के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रही थी।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, पवन बेनीवाल, गुरदेव सिंह राही, रेणू शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, श्याम बजाज, रत्नलाल बामणिया, भूपेश मेहता, जेजेपी नेता रोहित गनेरीवाला, युवा नेता अमन चोपड़ा, पार्षद सुमन शर्मा, नक्षत्र सिंह, नीरज बंसल, सुनील बामणिया, कर्ण दुग्गल आदि मौजूद थे। इनके अलावा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, एसडीएम जयवीर यादव भी मौजूद थे।

रानियां में 103 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन व दुकानों का उद्घाटन

सांसद सुनीता दुग्गल ने सरल केंद्र सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में 1541.64 लाख रुपये की लागत की पांच विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जिनमें गांव मौजू की ढाणी में 302.69 लाख रुपये की लागत से बने 33केवी सब स्टेशन, गांव दड़बां में 355.20 लाख रुपये की लागत से बने 33केवी सब स्टेशन, गांव चक्कां में 420.75 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया। इसके अलावा गांव बनसुधार में 360 लाख रुपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आवासीय परिसर तथा रानियां में 103 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन व दुकानों का उद्घाटन किया।

इसके अलावा सांसद दुग्गल ने कार्यक्रम में 3876.59 लाख रुपये की लागत की सात अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने 470.09 लाख रुपये की लागत से गांव ममेरा कलां व 546.26 लाख रुपये की लागत से गांव बकरियांवाली में बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास किया। साथ ही 633.17 लाख रुपये की लागत से गांव बड़ागुढा में बनने वाले सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आवासीय परिसर के कार्य का शुभारंभ किया।

इसके अलावा 878.40 लाख रुपये की लागत से खंड ओढ़ां में कालांवाली से माखा-असीर की सड़क के अपग्रेडेशन कार्य, 456.87 लाख रुपये की लागत से खंड बड़ागुढा में गांव बप्पां से कमाल तक की सड़क के अपग्रेडेशन कार्य, 487.62 लाख रुपये की लागत से खंड बड़ागुढा में राष्ट्रीय राजमार्ग से दौलतपुरिया वॉया रघुआना सड़क का अपग्रेडेशन तथा 404.18 लाख रुपये की लागत से गिदडख़ेड़ा से अबूबशहर तक की सड़क के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया। इन सड़कों को चौड़ा व सुदृढ़ करने का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिरसा। सरल केंद्र में परियोजनाओं का उद्घाटन करतीं सांसद।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e4ZRa1

ADD











Pages