
ग्रामीण विधानसभा में आने वाली हड़ताड़ी ड्रेन पक्की की जाएगी। इससे संबंधित 7 पुल भी बनाए जाएंगे। ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने सोमवार को इसका शिलान्यास किया। इस पर 4.41 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सोमवार शाम को ही विधायक ने मित्तल मेगा मॉल के सामनेे अग्रसेन चौक चांदनी बाग थाना से जीटी रोड मलिक पेट्राेल पंप के बीच की सड़क का उद्घाटन भी किया। हालांकि, यह सड़क पहले से ही पब्लिक के लिए खोल दी गई थी। इसके निर्माण पर 1.76 करोड़ रुपए खर्च आए हैं।
यहां वार्ड-14 में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने नगर निगम के पार्षदों की सराहना की। कहा कि अच्छी टीम मिली है जो पब्लिक के काम के बारे में सोचती है। सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में अच्छा काम कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि जहां कहीं भी डिवेलपमेंट वर्क की जरूरत है, वह सभी काम होंगे। इस मौके पर पार्षद शकुंतला गर्ग, पार्षद शिवकुमार शर्मा, पार्षद अनिल बजाज, उद्यमी रमेश वर्मा, उद्यमी रामनिवास गुप्ता, चीफ इंजीनियर निगम महीपाल सिंह, सुरेंद्र परूथी सहित अन्य उपस्थित रहे।
सिंचाई विभाग बनवा रहा 4.41 करोड़ से ड्रेन व पुल : हड़ताड़ी ड्रेन का शिलान्यास करने के बाद विधायक ने कहा कि गांव में भी कोई काम नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोराेना की वजह से कुछ प्रोजेक्ट में देरी हो गई, लेकिन सभी काम होंगे। विधायक ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा हड़ताड़ी ड्रेन को डिजाइन सेक्शन के अनुरूप पक्का करने एवं ड्रेन को गांव में तालाब व आबादी से अलग करने के काम शिलान्यास करने के बाद कहा कि इससे लोगों की कई मुसीबतें कम हो जाएगी। मौके पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश सैनी, एसडीओ संदीप कुमार व राजीव कुमार के साथ ही भाजपा के सिवाह मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल, प्रदीप गुलिया, रामरतन महराना, सुरेश हड़ताड़ी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36WwsNW