जिले में यूपीएससी की परीक्षा में 48 फीसदी अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 4 October 2020

जिले में यूपीएससी की परीक्षा में 48 फीसदी अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार को जिले के 50 सेंटरों में किया गया। सुबह 9:30 बजे होने वाली परीक्षा के लिए 8 बजे से तो वहीं 2.30 की परीक्षा के लिए दोपहर 1 बजे से प्रवेश शुरू कर दिए गए थे। यूपीएससी की परीक्षा में मॉर्निंग की शिफ्ट में 17077 कैंडिडेट्स में से 9041 ने परीक्षा दी और 8036 अनुपस्थित रहे।

इवनिंग शिफ्ट में 17077 कैंडिडेट्स में से 8923 ने परीक्षा दी और 8154 अनुपस्थित रहे। सबसे ज्यादा सलवान पब्लिक स्कूल में 254 और लायन पब्लिक स्कूल के सेंटर में 210 कैंडिडेट अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया। परीक्षा में करीब 48 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि 52 फीसदी ही परीक्षा देने पहुंचे।

वहीं द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में फिजिकली हैंडीकैप और विजुअली हैंडिकैप्ड कैंडिडेट्स के लिए सेंटर बनाया गया था। यहां पर 48 में से 26 कैंडिडेट की परीक्षा देने के लिए पहुंचे। एक कमरे में केवल 5 लोगों को ही बैठाया गया। कई कैंडीडेट्स के लिखने के लिए हेल्पर की व्यवस्था की गई थी।

सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा में सुबह पहले सत्र के तहत 9:30 से 11:30 और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 तक आयोजित की गई। इन 50 सेंटरों में परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करवाने के लिए 27 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सभी सेंटरों में 10 मिनट पहले ही गेट को बंद कर दिया गया था, वैसे आदित्य सेंटरों में 6:00 बजे से ही अभ्यार्थियों ने पहुंचना शुरू कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34pODsh

ADD











Pages