सरकार किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी: ओपी धनकड़ - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 4 October 2020

सरकार किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी: ओपी धनकड़

स्थानीय जॉन हॉल में जिलों के पदाधिकारियों की प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। धनखड़ ने कहा कि तीनों कृषि विधेयक किसानों के हित में हैं। किसानों को उनकी फसल अपनी मर्जी से देश में कहीं भी बेचने के लिए द्वार खोले गए हैं।

मंडी भी चलेंगी और एमएसपी पर खरीद भी होती रहेगी, केवल कांग्रेस की झूठ की राजनीति बंद होगी। सरकार किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी। कपास,बाजरा व मूंग की खरीद शुरु हो चुकी हैं।

सरकार किसानों के खातों में सीधे रुपए दे रही है, जो कि विपक्ष को हजम नहीं हो रही है। विपक्ष खाली सरकार की आलोचना करने में लगा है। हर मुद्दे पर विपक्ष को मुंह कि खानी पड़ती है। बैठक में प्रदेश भर से जिला व मंडल अध्यक्ष शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओम प्रकाश धनखड़ (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lcbYEB

ADD











Pages