अक्टूबर में पहली बार 50 से अधिक पॉजिटिव मिले, 14 दिन बाद 1 दिन में संक्रमण से 3 मौतें - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 25 October 2020

अक्टूबर में पहली बार 50 से अधिक पॉजिटिव मिले, 14 दिन बाद 1 दिन में संक्रमण से 3 मौतें

अक्टूबर महीने के पहले 23 दिनों में धीमा पड़ने के बाद पिछले दो दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। रविवार को अक्टूबर महीने में पहली बार जहां एक दिन में 62 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 14 दिन बाद एक ही दिन में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इससे पहले 11 अक्टूबर को एक ही दिन में जिले में तीन मौतें हुई थी।

रविवार को भी शहर के चौधरी कॉलोनी के 58 वर्षीय बुजुर्ग, गांव रजाबाद की 55 वर्षीय महिला व हासंपुर के 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इसी के साथ ही जिले में अब तक 58 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। रविवार को जिले में 62 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2911 हो गई है। इनमें से 2581 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना से मरने वाला शहर की चौधरी कॉलोनी का बुजुर्ग शुगर व हार्ट की बीमारी से संक्रमित था तथा मोहाली में उसका इलाज चल रहा था। रजाबाद की महिला हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट थी तथा सांस की बीमारी से ग्रस्त थी। इसके अलावा गांव हांसपुर के बुजुर्ग को दो दिन पहले पॉजिटिव आने पर सिरसा के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया गया था।

पिछले 10 दिन में 336 संक्रमित मिले, 243 हो चुके ठीक
जिले में पिछले 10 दिनों में 336 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि इन 10 दिनों में 243 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। पिछले 10 दिनों में संक्रमण के चलते 9 लोगों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than 50 positives were found for the first time in October, 14 days later 3 deaths due to infection in 1 day.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mm9G6r

ADD











Pages