मतदान हर मतदाता के लिए जरूरी : उदय सिंह - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 25 October 2020

मतदान हर मतदाता के लिए जरूरी : उदय सिंह

नगराधीश उदय सिंह ने कहा कि मतदान हर मतदाता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश होने के नाते यहां अपना उम्मीदवार चुनने का अधिकार लोगों को दिया गया है। जो अपने मत का प्रयोग कर ऐसे उम्मीदवार का चयन करते है जो उनके विकास के लिए कार्य करें। इसलिए हर मतदाता को मतदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि अच्छे उम्मीदवार का चयन कर सके।

नगराधीश रविवार को बरोदा उपचुनाव के दृष्टिïगत आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत गोहाना के बरोदा रोड पर मोर चौक से साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा का आयोजन जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा किया गया। जिसमें महाभारती रक्त वाहनी क्लब के युवाओं ने भाग लिया। रेडक्रास सोसायटी की सचिव सरोज बाला ने बताया कि साइकिल यात्रा तीन नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बरोदा क्षेत्र के गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेगी।

मतदाता के हर वोट में वो ताकत होती है जो किसी भी राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि मतदान के साथ सभी मतदाता कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतें। मतदान के समय सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग करें। वोट डालने से पहले व बाद में अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें। इस अवसर पर बरोदा विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी रोशन लाल, नगर परिषद के सचिव नीतिन वत्स आदि उपस्थित रहें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Voting required for every voter: Uday Singh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3otKoVM

ADD











Pages