डीएवी स्कूल के छात्र प्रिंस ने नीट परीक्षा में हासिल किए 647 अंक - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 17 October 2020

डीएवी स्कूल के छात्र प्रिंस ने नीट परीक्षा में हासिल किए 647 अंक

डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की। इसमें स्कूल के 40 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा पास कर मेडिकल में अपनी उम्मीदवारी बनाई है। डीएवी संस्थाओं के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि स्कूल के छात्र प्रिंस ने 647, विशाल ने 642 और सुजाता ने 542 अंक प्राप्त कर किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में अपनी सीट पक्की कर ली है। इस पर बधाई दी। स्कूल के चेयरमैन डॉ. रमेश आर्य जो पीजीआई, रोहतक और ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट के पूर्व प्रोफेसर रहें उन्होंने भी छात्रों को बधाई दी है।

आधारशिला के 15 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में बाजी मारी

आधारशिला पब्लिक स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा दी और सभी ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया। प्राचार्य केके भार्गव, निर्देशिका अंजू सिहाग व चेयरमैन संदीप सिहाग ने बताया कि छात्रा आस्था, साक्षी, स्माइल, तनवी ने नीट में सराहनीय रैंक प्राप्त कर पूरे जींद जिले में आधारशिला स्कूल का नाम रोशन किया है। इस दौरान सभी उत्तीर्ण बच्चों को बधाई दी गई।

इंडस पब्लिक स्कूल के सात विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा

इंडस पब्लिक स्कूल के सात विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की। प्राचार्या अरूणा शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया में रमन ने 640 अंक, शीतल ने 634 अंक, प्रेरणा ने 629 अंक, ट्विंकल ने 624 अंक, शोभना ने 621 अंक, रवि ने 539 अंक और आर्यन ने 519 अंक प्राप्त करके मेडिकल में अपना एडमिशन पक्का कर लिया है। इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prince of DAV school secured 647 marks in NEET exam


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/347pe7W

ADD











Pages