हाट में विधायक सुभाष गांगोली ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 17 October 2020

हाट में विधायक सुभाष गांगोली ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

|सफीदों से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने हलके के गांव हाट में विधायक ग्रामीण विकास योजना के तहत दी गई राशि से खयाली पाना चौपाल व मलिक चौपाल व अंबेडकर भवन में हो रहे निर्माण का शिलान्यास किया। सरपंच विजेंद्र सिंगल ने कहा कि चौपाल और मलिक चौपाल व खयाली पाना चौपाल व अंबेडकर भवन निर्माण की मांग काफी पुरानी थी और विधायक ने इन चौपालों के निर्माण में सहयोग राशि देकर हमारे गांव का और हमारे समाज का का बहुत मान सम्मान बढ़ाया है।

पंचायत अधिकारी कृष्ण पाटिल ने कहा कि पंचायत अधिकारी गांव के विकास में सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं। विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि चुनाव के दौरान भी हाट गांव से वादा किया था कि वह हाट गांव को विकास के मामले में कभी पीछे नहीं रहने देंगे और अपने वादे को पूरा करते हुए उन्होंने हाट गांव की मुख्य मांग खयाली पाना चौपाल व मलिक चौपाल व अंबेडकर भवन निर्माण के लिए ग्रांट दी है।

इस अवसर पर पंचायत अधिकारी कृष्ण पाटिल व ग्राम सचिव मनजीत व हाट के सरपंच विजेंद्र सिंगल, भुसलाना गांव के सरपंच रणबीर भुसलाना, पूर्व सरपंच कप्तान सिंह, अमित कुंडू, सुभाष सिंह, कर्ण सिंह, अमित बूरा, महेंद्र, इंद्र सिंह मलिक मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जींद. हाट गांव में विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए विधायक सुभाष गांगोली।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/357h0Ml

ADD











Pages