
सिविल लाइन थाने के पुलिस कर्मियों व अन्य लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगले साल अगस्त तक शहर के सेक्टर 7 में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया सिविल लाइन थाना बनकर तैयार हो जाएगा। इसी नए पुलिस थाना भवन के निर्माण पर 2 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके लिए जॉटी जैन को टेंडर दिया गया है। इन दिनों सेक्टर 7 में नए सिविल लाइन थाना का निर्माण कार्य जोरों पर चला हुआ है।
नए सिविल लाइन थाने की बिल्डिंग डबल स्टोरी बनकर तैयार होगी। इसमें बाकायदा लिफ्ट भी लगाई जाएगी। सभी दीवारें आरसीसी की होंगी ताकि कोई भी बंदी थाने से भाग न सके और दीवार फांदकर कोई अंदर दाखिल न हो सके। ग्राउंड फ्लोर पर लॉकअप के अलावा, एमएचसी रूम, इंवेस्टिगेशन रूम, एसएचओ रूम आदि बनेंगे। जबकि ऊपर की फ्लोर पर कर्मचारियों के आराम करने के लिए बैरक आदि बनाए जाएंगे।
पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा शहर का नया सिविल लाइन थाना वर्ष 2016 में मंजूर किया गया था। इसके लिए हुडा द्वारा शहर के सेक्टर 7 में जमीन भी अलाॅट की गई थी। पिछले दिनों सिविल लाइन थाने के लिए छोड़ी गई जमीन पर अवैध कब्जा होने के कारण निर्माण कार्य शुरू होने में देरी हुई थी। लेकिन अगस्त में इस मामले का निपटारा कर निर्माण शुरू कर दिया गया।
फिलहाल दिक्कत ये थोड़ी सी बारिश में ही जलमग्न हो जाता है पुलिस थाना
इस समय अर्बन एस्टेट में जिस जगह पर सिविल लाइन थाना चल रहा है। वहां कर्मचारियों के बैठने-उठने तक के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। इससे पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ यहां आने वाले लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। थोड़ी सी बारिश में ही पुलिस थाने में कई-कई फीट पानी भर जाता है और इसके कारण पुलिस कर्मियों की परेशानी काफी बढ़ जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GMD06H