नौल्था में बाबा लाठे वाला गोशाला के स्थापना दिवस पर किया हवन - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 6 October 2020

नौल्था में बाबा लाठे वाला गोशाला के स्थापना दिवस पर किया हवन

डेरा बाबा लाठे वाला गाेशाला का 19वां स्थापना दिवस पर हवन किया गया। गाेशाला समिति के नवनियुक्त प्रधान सूरजभान सिंह को पगड़ी पहनाकर उनकी ताजपोशी की गई। सूरजभान सिंह ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाऊंगा। गाे सेवा के लिए सदैव तैयार रहूंगा। उन्होंने जोंधन कलां गांव की तरफ से गाेशाला में कमरा निर्माण के लिए 1 लाख रुपए की राशि दान देने की घोषणा की।

नव नियुक्त समिति सदस्यों ने 11 हजार रुपए का चंदा गाेशाला में दिया। सरपंच बलराज जागलान ने गाेशाला गेट से शेड तक पक्की गली बनाने व 51 हजार रुपए का योगदान देने की घोषणा की। बिजेंद्र जगलान ने गोशाला समिति को 1 लाख 50 हजार रुपए, कपिल जागलान ने 71 हजार रुपए व परवीन जगलान ने 51 हजार रुपए चन्दा गाेशाला समिति को दिया।

आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधान ने तीन साल का लेख जोखा प्रस्तुत किया। इस मौके पर , रामसिंह जागलान, डॉ अतर सिंह , सरपंच बलराज जागलान, संदीप कुमार, नरेंद्र, हरिचन्द मलिक, प्यारे लाल व नफे सिंह जागलान भी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसराना. नौल्था गोशाला में नवनियुक्त प्रधान सूरजभान को पगड़ी पहनाते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iEtaB7

ADD











Pages