दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के अलावा डहीना में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में भी एक डंपर चालक एवं श्रमिक की जान चली गई। शिकायत के बाद पुलिस ने संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज करने के पश्चात शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। कसौला पुलिस ने बताया कि नैहचाना चौक के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से सेटरिंग की दुकान पर काम करने वाले युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यूपी के जिला अलीगढ़ के पडियाली निवासी खुबीर सिंह नैहचाना रोड पर सैटरिंग की दुकान चलाने वाले अपने रिश्तेदार यूपी के बुलागढ़ी निवासी रोहताश की दुकान पर काम करता था। रात के समय वह दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर नैहचाना चौक के समीप स्थित ढाबा पर खाना खाने के लिए गया था, जहां पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना में महेंद्रगढ़ रोड पर डहीना के समीप सड़क पार करते समय डंपर चालक को एक पिकअप चालक ने टकर मार दी। इसमें जिला झज्जर के अनूप की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के दोस्त सोनू की शिकायत पर अलवर नंबर पिकअप के अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर लिया है। तीसरी घटना में रामपुरा थाना क्षेत्र में चल रहे रेलवे लाइन के पुल पर काम करते हुए गिरने से घायल श्रमिक की भी मौत हो गई। उसे मंगलवार सुबह ही उपचार के लिए लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि झारखंड के जिला के चतरा निवासी 40 वर्षीय फिरगी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35iY7WJ