
केंद्रीय विद्यालय कोनसीवास में अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत की गई। लैब का शुभारंभ नगराधीश संजीव कुमार ने किया। इस दौरान सीटीएम ने कहा कि लैब के खुलने से बच्चों के कौशल में निखार आएगा। अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के विभिन्न पहलुओं को समझाने के साथ-साथ उपकरणों और औजारों का इस्तेमाल कर कुछ नया करने का अवसर मिलेगा।
इसके बाद सीटीएम ने केवीएस विद्यालय की 2020-21 की प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता भी की। इसमें प्राचार्य बीर सिंह ने विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड व विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य ने बताया कि केवीएस विद्यालय पॉलीथिन मुक्त स्कूल है तथा स्कूल के बच्चे गांवों में भी लोगों को इस बारे में जागरूक कर रहे हैं। इस मौके पर सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल एस धर, जिला सैनिक बोर्ड सचिव कर्नल सरिता यादव, केवीएस भाकली के प्राचार्य अनिल कुमार, पीडब्ल्यूडी एसडीओ आदित्य देशवाल, राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर मनोज कुमार व अभिभावक मौजूद रहे।
लैब में थ्रीडी प्रिंटर्स व अल्ट्रासोनिक सेंसर जैसे उपकरण भी होंगे
अटल लैब में आईआर सेंसर से लेकर थ्रीडी प्रिंटर्स और अल्ट्रासोनिक सेंसर जैसे अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे। स्कूलों में इस लैब का निर्माण होने से विज्ञान, गणित व तकनीक में रूचि रखने वाले विद्यार्थी लैब में रचनात्मक प्रयोग कर सकेंगे। इस लैब में वाटर टेस्टिंग व मिट्टी टेस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। बच्चे अपने गांव का पानी व मिट्टी की जांच भी इस लैब में करा सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37q4Zo3