लापरवाही से वाहन चलाकर सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर किनाना निवासी एक व्यक्ति को घायल करने और उसके बाद फरार होने पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में किनाना निवासी शुभम ने बताया कि 7 अक्टूबर को उसका पिता रामपत अनूपगढ़ गांव के पास किसी काम से जा रहा था।
इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए उसके पिता की बाइक को टक्कर मार दी। इसमें उसका पिता घायल हो गया और ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी एएसआई राजबीर ने बताया कि शुभम की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मारपीट और धमकी देने पर एक पर केस
शहर के अपराही मोहल्ले में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने अपराही मोहल्ले के ही कृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में अपराही मोहल्ला निवासी जसबीर ने बताया कि वह मोहल्ले में ही अपने किसी काम से गया हुआ था। जब वह वापस लौट रहा था तो मोहल्ले के ही कृष्ण ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nZV4eP