कपास की खराब फसल की स्पेशल गिरदावरी की मांग - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 17 October 2020

कपास की खराब फसल की स्पेशल गिरदावरी की मांग

जिले में खराब हुई कपास की फसल की गिरदावरी की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों ने जिला प्रधान रोहतास नगूरां की अध्यक्षता में शनिवार को अलेवा क्षेत्र के विभिन्न गांवाें का दौरा किया। किसान सभा के सदस्यों ने गांवों में जाकर किसानों से खराब कपास की फसल के बारे में जानकारी ली।

किसानों ने जिला प्रधान को बताया कि कपास की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। कपास का उत्पादन जहां 40 मण के आसपास होने के बाद अब बीमारी के कारण 5 से 8 मण तक रह गया है। किसानों द्वारा हजारों रुपए खर्च करने के बाद बीमारी के कारण फसल पूरी तरह से खत्म हो गई है, लेकिन किसान सभा ने किसानों की आवाज सरकार व प्रशासन तक पहुंचाई तो जिला प्रशासन ने किसानों कि जींद में जो खराब फसल की रिपोर्ट बनाई गई है। वह केवल 25 प्रतिशत करीब फसल की ही बनाई गई है।

खराब फसल के कारण हिसार, सिरसा, भिवानी और फतेहाबाद समेत चार जिलों में स्पेशल गिरदावरी के आदेश देने के साथ ही जींद व रोहतक को छोड़ दिया गया है। जींद के उचाना में किसान सभा 4 दिनों से लगातार धरना देकर जिला जींद में स्पेशल गिरदावरी की मांग कर रहे है। रोहताश नगूरां ने कहा कि सरकार की नीयत में खोट है वह किसानों को बर्बाद करना चाहती ह। उन्होंने कहा कि पहले तो फसल बीमा के नाम पर करोड़ों रुपए किसानों के खातों से बगैर पूछे काट लिए तथा किसानों को बीमा देने के समय अनाप.-शनाप शर्तें लगा दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Special Girdawari demand for poor cotton crop


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HcjpNt

ADD











Pages