
एफडीए की ओर से सोमवार को जिले में फूड सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। एफएसओ डॉ. हर्ष कुमारी के अगुवाई में टीम में शामिल सुनील राठी, संदीप ने दिल्ली गेट व किला रोड में पहुंचकर करीब आठ से 10 दुकानों पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की।
चेकिंग में टीम को रसगुल्ला और गुड़ शालीमार की क्वालिटी पर संदेह हुआ। इस पर टीम ने किला रोड व दिल्ली गेट एरिया में रसगुल्ला व गुड़ शालीमार के दो सैंपल लेकर लैब में टेस्टिंग के लिए भेजने की तैयारी कर ली है। एफएसओ डॉ. हर्ष कुमारी ने बताया कि लैब से रिपोर्ट फेल मिलने पर दोषी दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31L9dmK