
दाे दिन में डेंगू से पीड़ित सात नए मरीज मिले हैं। जिले में अब आंकड़ा 90 पर पहुंच गया है। अभी तक मलेरिया के 6 व डेंगू के 90 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष मलेरिया के 12 एवं चिकनगुनिया के 74 केस दर्ज किए गए थे।
पहले डेंगू के मरीजाें काे प्लेटलेट्स कम होने की स्थिति में 8500 रुपए में प्लेटलेट्स मिलती थी, अब उन्हें निशुल्क प्लेटलेट (एसडीपी) प्रदान की जाएगी। जेई के मरीजों के टेस्ट के लिए भी सरकार की ओर से पीजीआईएमएस की लैब में किट उपलब्ध करा दी है, जो पहले महाराष्ट्र के पुणे में भेजनी पड़ती थी।
जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को टीम ने कुल 2254 घर चेक किए, जिनमें से 31 घरों में लारवा मिला। सभी को नोटिस
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HANMO4