दो दिन की छुट्‌टी पर मायना गांव पहुंचे बाॅक्सर अमित पंघाल ने परिवार के सदस्यों के साथ कराया कोरोना टेस्ट - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 9 October 2020

दो दिन की छुट्‌टी पर मायना गांव पहुंचे बाॅक्सर अमित पंघाल ने परिवार के सदस्यों के साथ कराया कोरोना टेस्ट

अगले साल जुलाई में होने वाले ओलिंपिक के लिए चयनित खिलाड़ियों ने खेल प्रैक्टिस का अभ्यास तेज कर दिया है। केंद्रीय खेल मंत्रालय और बीएफआई की ओर से भारतीय मुक्केबाजों की 28 सदस्यीय टीम व स्टाफ मेंबर्स को फ्रांस और इटली में 52 दिन के कैंप में इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। रोहतक के मायना गांव के बाॅक्सर अमित पंघाल भी टीम में शामिल हैं।

दो दिन का अवकाश लेकर गांव मायना में पहुंचे बाॅक्सर अमित पंघाल ने परिजनों के साथ कोरोना टेस्ट कराया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब वो शनिवार को एनआईएस पटियाला जाएंगे। वहां पर एक बार फिर कोविड टेस्ट होगा। इसके बाद 15 अक्टूबर को इटली रवाना होने से पहले सभी 28 सदस्यीय दल का दिल्ली में तीसरी बार कोरोना टेस्ट होगा। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही इटली और फ्रांस में लगने वाले कैंप में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।

काेच काे साथ ले जाने की मांगी अनुमति
वहीं इंटरनेशनल मुक्केबाज अमित पंघाल ने बीएफआई, साई और केंद्रीय खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर कोच अनिल धनखड़ को ओलिंपिक तक साथ रखने की अनुमति मांगी है। पत्र के जरिए बाक्सर अमित ने कहा है कि बचपन से कोच अनिल के निर्देशन में प्रैक्टिस करते आए हैं। कोच अनिल को उनकी सारी खेल बारीकियों से हैं, इसलिए उन्हें खेल प्रदर्शन सुधारने में मदद मिल सकेगी। अब बॉक्सर अमित काे मंत्रालय और बीएफआई से अनुमति मिलने का इंतजार है।

गेम प्लान बनाकर प्रैक्टिस करेंगे, विदेश के माहौल में ढलने में भी आसानी होगी
मायना गांव में परिजनों के बीच पहुंचे बाॅक्सर अमित पंघाल ने बताया कि वो 52 दिन में इटली और फ्रांस में चलने वाले कैंप में इंटरनेशनल लेवल के कोच के निर्देशन में गेम प्लान बनाकर प्रैक्टिस करेंगे। उनका पूरा फोकस बॉडी स्टेमिना बढ़ाने और फिटनेस लेवल विकसित करने पर रहेगा। डेढ़ माह तक चलने वाले कैंप में रहकर उन्हें विदेशी माहौल में ढलने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि उनका अगला लक्ष्य ओलिंपिक में मुक्केबाजी खेल मे भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मायना में घर पहुंचे बॉक्सर अपने परिजनों के साथ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lwOJ8s

ADD











Pages