बोनस की घोषणा करने को एआरएमयू ने रेलवे को दिया एक दिन का अल्टीमेटम - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 20 October 2020

बोनस की घोषणा करने को एआरएमयू ने रेलवे को दिया एक दिन का अल्टीमेटम

एआईआरएफ आह्वान पर एआरएमयू जींद ब्रांच द्वारा बोनस दिवस मनाया गया। इसके साथ ही रेलवे द्वारा बोनस जारी न किए जाने से कर्मचारियों ने जींद जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान सुरेंद्र छोक्कर ने बताया कि 21 अक्टूबर तक बोनस की घोषणा नहीं हुई तो 22 अक्टूबर को रेल का चक्का जाम किया जाएगा।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजबीर सिंह, मेहर सिंह, परविंद्र टांक, मानफूल मीणा रणवीर सिंह रोहित अंकुर शर्मा मौजूद रहे। यूआरएमयू शाखा सचिव सचिन ढुल ने बताया कि लॉकडाउन जब लोग घरों में थे, तब भी रेलवे कर्मचारियों ने लगातार ड्यूटी दी। पूरे देश में पहले से 25 प्रतिशत अधिक मालगाड़ी चलाई गई।

इसमें कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स कहा गया। लेकिन कर्मचारियों के 1.5 साल के महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी गई। इस महामारी के कारण रेलवे के 350 कर्मियों की मौत हो चुकी है, लेकिन फिर भी रेलवे बोनस जारी नहीं कर रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ARMU gives one day ultimatum to Railways to announce bonus


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HmDtga

ADD











Pages