निगम ने दो एएलएम, दो लाइनमैन व एक अपर डिवीजन क्लर्क सहित पांच को किया सस्पेंड - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 20 October 2020

निगम ने दो एएलएम, दो लाइनमैन व एक अपर डिवीजन क्लर्क सहित पांच को किया सस्पेंड

शहर के सिटी सब डिवीजन में 16 अक्टूबर को एचएसईबी वर्कर्स यूनियन का धरने पर एसडीओ के साथ हुई मारपीट के मामले में अब बिजली निगम मुख्यालय ने पांच कर्मचारियों के सस्पेंशन ऑर्डर जारी कर दिए। यह ऑर्डर शाम को चार बजे के करीब किए गए। इसमें अधिकारियों से दुर्व्यवहार, मारपीट व बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड आरोपियों में दो एएलएम, दो लाइनमैन व एक अपर डिवीजन क्लर्क शामिल है। जिन पर चार एसडीओ के साथ मारपीट व बंधक बनाने का आरोप लगा है।

इस मामले को लेकर 17 अक्टूबर को एसई ने एसडीओ सिटी विनय सिंह से पूरे मामले की रिपोर्ट ली और इसके बाद आरोपी कर्मचारियों को सस्पेंड करने के लिए निगम को सिफारिश की गई थी। इसके बाद मंगलवार को शाम तक पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसमें एएलएम राजेंद्र सिंह सब डिवीजन नगूरां, एएलएम सुरेंद्र सिंह सब डिवीजन जींद, एलएम वीरेंद्र गोयत सब डिवीजन जुलाना, एलएम सुरेंद्र मान सब डिवीजन नंबर 1 जींद व अपर डिवीजन क्लर्क मानू देव सब डिवीजन जींद को सस्पेंड किया गया।

इस मामले को लेकर हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय मीटिंग बिजली घर के विश्राम गृह में हुई। इसमें जिलेभर के सभी एसडीओ मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता एसोसिएशन के राज्य प्रधान इंजीनियर रामपाल कालीरामन ने की। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस पहले ही कार्रवाई धीमी गति से कर रही है। अगर पुलिस ने जल्द ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। इस मीटिंग में एसई जींद श्यामबीर सैनी, प्रदेश सचिव इंजीनियर केके मलिक, इंजीनियर रविंद्र घनघस, जोनल प्रधान इंजीनियर वीरेंद्र लांबा, इंजीनियर बलजीत बेनिवाल, सिटी एसडीओ विनय सिंह, एसडीओ सुभाष श्योराण, एसडीओ वीरेंद्र मौजूद रहे।

सस्पेंड करना गलत, आज एसई का करेंगे घेराव : प्रधान
धरने के दौरान किसी भी एसडीओ के साथ मारपीट व QAबंधक बनाने का मामला झूठा है और सिटी सब डिवीजन में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अगर किसी भी कर्मचारी ने मारपीट की हो तो कार्रवाई करे, लेकिन जब कोई मामला ही नहीं तो सस्पेंड करना गलत है। इसके विरोध में बुधवार को एसई का घेराव किया जाएगा।-अनिल कुमार, प्रधान, एसएसईबी वर्कर्स यूनियन जींद।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जींद. मीटिंग में मौजूद हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kiddSR

ADD











Pages