संघ सेवकों ने सोशल डिस्टेंसिंग में रह किया राष्ट्र को प्रणाम - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 25 October 2020

संघ सेवकों ने सोशल डिस्टेंसिंग में रह किया राष्ट्र को प्रणाम

रविवार को आरएसएस द्वारा शहर में दो स्थानों पर दशहरा का पर्व मनाया गया। जिसमें सबसे बड़ा कार्यक्रम शंभू दयाल के परिसर में किया गया। आरएसएस के सैकड़ों सदस्यों ने हिस्सा लेकर के कार्यक्रम को राष्ट्र के नाम संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस भी रावण की तरह ही है। जिससे लड़ने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है।

सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस की विंग क्रीड़ा भारती के प्रमुख उमेश ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्र के लिए संगठित रहने का आवाहन किया।

इस दौरान जिला बौद्धिक डोली सदस्य अनिल गोयल, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री आदित्य रोहिल्ला, जिला बौद्धिक टोली प्रमुख पंकज चमोली, जिला बौधिक टोली नगर संयोजक पंकज, नगर कार्यवाह अजय, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया एडवाइजर राजीव जैन, अजय, हरिओम,प अनिल झरोठी आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sangh sevaks saluted the nation in social distancing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ua0Km

ADD











Pages