दिल्ली मार्ग की काॅलोनियों में पूरा साल रहती है गंदगी, आरोप : विभाग के ठेकेदार सीवरेज मैनहाेल सफाई करने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ रहे - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 25 October 2020

दिल्ली मार्ग की काॅलोनियों में पूरा साल रहती है गंदगी, आरोप : विभाग के ठेकेदार सीवरेज मैनहाेल सफाई करने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ रहे

खरखौदा दिल्ली मार्ग पर फैली गंदगी को दुरुस्त करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार सीवरेज मेनहाेल सफाई करने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ रहे हैं। जबकि सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है।
शिकायत करने वाले काॅलोनी वासियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग व खरखौदा नगरपालिका एक दूसरे का नाम लेकर अपना पल्ला छाड़ रहे हैं।

जन स्वास्थ्य विभाग सफाई के नाम पर ठेकेदारों से सफाई कराने की बात करते हैं, जबकि समुचित व्यवस्था की तरफ अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। नगरपालिका चेयरपर्सन को भी बारे में शिकायत दी गई, उन्होंने भी अधिकारियों से इस समस्या को हल कराने के प्रयास किए, लेकिन समस्या हल नही हो सके। अजीत, प्रवीन, सुमे सिंह, अशोक कुमार का कहना है कि इस मामले में इंक्वायरी कराई जानी चाहिए व दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। क्योंकि यहां पर सफाई के नाम पर लाखों रुपए सरकार खर्च कर रही है जो कागजों में ही खर्च हो रहे है।

जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से दिल्ली बाईपास चौराहे पर गंदगी फैली हुई है, हालांकि नगरपालिका ने वहां पर एकत्रित हुए गंदे पानी को कई बार लिफ्ट भी करा दिया है। लेकिन नालों का पानी सीवरेज लाइन में जाता है, सीवरेज बंद होने के कारण ये समस्या आ रही है। सीवरेज ठीक हो जाए तो पानी सीवरेज लाइन के माध्यम से एसटीपी तक चला जाएगा। पवित्र कुमार, सचिव नगरपालिका खरखौदा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dirt, there is a whole year in the colonies of Delhi Road, allegations: Department's contractors are spending lakhs of rupees in the name of cleaning sewerage manahel


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34raMrp

ADD











Pages