
काेरोना महामारी के चलते इस बार शहर में दशहरा मेला नहीं लगा। लोगों ने घर पर पारंपरिक ढंग से दशहरे का पूजन किया और बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। ग्राहकों को देख दुकानदारों के चेहरे पर खुशी िदखी। उन्हें दिवाली तक अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है। लोगों ने खुशी के इस पर्व पर अपनी जरूरतों की वस्तुओं की खरीदारी की। जिससे दिन भर बाजार में रौनक बनी रही।
नवरात्र के त्योहार से ही बाजार की दुकानदारों की ओर से त्योहारों के शुभ दिन पर ऑफर दिए जा रहे हैं। इससे बाजार की दुकानों में ग्राहक बढ़ना शुरु हो गए हैं। दिवाली से पहले 13 नंवबर को धनतेरस पर्व आ रहा है। जो खरीदारी के लिए काफी लाभदायक मुहूर्त है। शादियों का सीजन अगले माह से शुरू होने जा रहा है जो 11 दिसंबर तक चलेगा।
शादियों व शुभ दिनों को खरीदारी को लेकर बाजार में कपड़ा, इलेक्टोनिक, सर्राफा बाजार, ऑटो मोबाइल, मोबाइल मार्केट में जल्द ही उछाल आने वाला है। बाजार में लोग खूब खरीदारी करें, लेकिन लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कोरोना महामारी के केसों की संख्या दर घटी है। लेकिन कोरोना काल में मास्क ही वैक्सीन है, दो गज की दूरी से कोरोना संक्रमण होने से बचा जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3otGXhQ