शहर के दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना पॉजीटिव मरीज का शव परिजनों को ही सौंप दिया गया। बाद में रिपोर्ट आई तो सब दंग रह गए। महामारी गाइड लाइन के अनुसार जब तक मरीज की कोरोना रिपोर्ट नहीं आती शव नागरिक अस्पताल में रखवाना होता है। यह व्यवस्था इसलिए की है ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले। परंतु इस मामले में चूक हुई।
मृतक कैंसर पीड़ित था, पहले उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि मौत के बाद दूसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव मिली। इस बीच परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार रीति-रिवाज के साथ कर दिया। लेकिन शाम को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कॉल कर मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव बताई तो सब डर गए।
सेक्टर-23 निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसके पिता सत्यनारायण (60 वर्ष्) दो साल पहले नगर निगम में ड्राफ्समैन के पद से रिटायर्ड हुए थे। कुछ दिन पहले पिता अचानक बीमार हो गए। शहर स्थित निजी अस्पताल में उनका उपचार शुरू किया। डा. ने उनका आप्रेशन करने की बात कही। गत 25 सिंतबर को उनका आप्रेशन किया गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा। संदीप ने बताया कि उन्हें बाहर का खाना देना बंद कर रखा था। अस्पताल में 29 दिन रहने के बाद गत 23 अक्टूबर सुबह चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को उन्हें सौंप दिया। शाम को पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बताई गई।
अस्पताल की डॉक्टर दिव्या ने बताया कि मरीज सत्यनारायण कैंसर पीड़ित था। वह लंबे समय से बीमार चल रहा था। उनकी पहले कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन इसके बाद दोबारा कोरोना सेंपल लिया गया। इस बीच उनकी सुबह मौत हो गई। परिजन मौत होने के बाद शव अस्पताल से ले गए। जबकि बाद में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। इसमें अस्पताल ने कुछ गलत नहीं किया।
गलत हुआ- संक्रमित का शव सिविल अस्पताल के शव गृह लाया जाता है
सैंपल रिपोर्ट आने से पहले मरीज का शव नियमानुसार नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाना होता है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद शव परिजनों को नहीं दिया जाता, अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा करवाया जाता है। नोडल अधिकारी को जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। जांच के बाद ही मरीज की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मामले की जांच की जा रही हैं। कोविड-19 में कोताही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। डाॅ. जसवंत सिंह पूनिया, सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल सोनीपत।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kpbtam