मकान बना चमगादड़ों का आश्रय स्थल, लोगों ने प्रशासन को दी शिकायत - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 24 October 2020

मकान बना चमगादड़ों का आश्रय स्थल, लोगों ने प्रशासन को दी शिकायत

शहर के मोहल्ला कुतुबपुर में खाली पड़े एक मकान में चमगादड़ों के झुंड ने आसपास के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। स्थानीय नागरिकों ने मामले को लेकर जिला प्रशासन को भी अवगत कराया है व समस्या के समाधान ।
मोहल्ला निवासी इंदू गुप्ता सहित अन्य ने बताया कि यहां पर एक मकान में कोविड के बाद से चमगादड़ों ने आश्रय लेना शुरू किया हुआ है।

अब इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसके चलते आसपास रहने वाले परिवारों में डर भी बना हुआ है। उन्होंने बताया कि यह मकान एक परिवार का है जो कि इसमें नहीं रहता है जिससे यह अब खाली पड़ा हुआ है। ऐसे में यहां पर चमदगाड़ों के आने के बाद इनकी संख्या इतनी अधिक बढ़ गई है शाम होते ही यह आसपास के क्षेत्रों में उड़ने लग जाते हैं।

नागरिकों ने बताया कि चूंकि अब कोविड की वजह भी चमगादड़ बताए हुए हैं ऐसे में लोगों में बहुत अधिक डर बना हुआ है। नागरिकों ने इस संबंध में प्रशासन को शिकायत भेजकर डेरा डाले चमगादड़ों से निजात दिलाने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The house became a shelter for bats, people complained to the administration


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jseeX5

ADD











Pages