जिले में 497 सक्रिय केस, इनमें से 92% संक्रमित घर में ही आइसोलेट - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 24 October 2020

जिले में 497 सक्रिय केस, इनमें से 92% संक्रमित घर में ही आइसोलेट

शनिवार को कोरोना वायरस के 58 नए पॉजिटिव केस मिले। इनके साथ ही संक्रमितों की संख्या 7178 पहुंच गई। हालांकि इनमें से 6647 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय 497 सक्रिय केस हैं। राहत की बात ये है कि इनमें से 458 यानी 92% मरीज घरों में ही आइसोलेट हैं। जबकि 37 विभिन्न अस्पतालों में और 2 जिला कोविड केयर सेंटर में एडमिट हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 86373 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 78715 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। वहीं 480 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को मिले 58 केस में से 21 रेवाड़ी शहरी क्षेत्र के हैं।

जबकि 10 केस धारूहेड़ा, 8 मीरपुर, 3 नांधा, 2-2 भालकी माजरा, जाट सायरवास, लाला, माजरा तथा एक-एक केस कोनसिवास, बानीपुर, खोल, धरचाना, डोहकी, घासेडा, सूठानी व लिलोढ़ से संबंधित हैं। शनिवार को 84 मरीज ठीक हुए। इनमें 38 रेवाड़ी शहर, 17 धारूहेड़ा, 6 बावल, 5 मुरलीपुर, 2-2 पाडला, बासदूधा, टांकड़ी तथा एक-एक केस बलवाड़ी, उपायुक्त निवास, ढ़ाकिया, गोकलगढ़, माजरा श्योराज, शहबाजपुर खालसा, जडथल, प्राणपुरा, सीहा, जीवड़ा, नंगली गोधा व जैनाबाद से हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
497 active cases in the district, 92% of them isolate in infected home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mf15lW

ADD











Pages