
सोमवार की रात को एसपीआर रोड पर हसनपुर-दरबारीपुर मोड़ के नजदीक पुलिस नाका तोड़ने के बाद पुलिस ने सूबे गुर्जर गैंग के दो गुर्गों को और गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बार गुर्जर निवासी जयवीर व वेदप्रकाश के रूप में हुई। गैंगस्टर सूबे गुर्जर इसी गांव का रहने वाला है। वह अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।
पांच दिन पहले सूबे गुर्जर के तीन बदमाशों को भी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था। ऐसे में एक सप्ताह में सूबे के पांच साथियों को पुलिस ने दबोच लिया है। सोमवार देर रात क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 प्रभारी राजकुमार अपनी टीम के साथ हसनपुर-दरबारीपुर मोड़ के पास वाहनों की जांच कर रहे थे तभी जयवीर व वेदप्रकाश वहां से निकले।
पुलिस के मुताबिक दोनों किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक थे। बिना नंबर की मोटरसाइकिल जयवीर चला रहा था। एएसआई अमीलाल व अन्य पुलिस कर्मियों ने जैसे ही उन्हें रोकने का प्रयास किया पीछे बैठे वेदप्रकाश ने गोली चला दी थी। गोली किसी को नहीं लगी।
पुलिस कर्मियों ने अपने वाहन से पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों आरोपित सूबे गुर्जर गैंग के गुर्गे हैं। वह सूबे के इशारे पर वारदात करते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34SpsyU