पुलिस शहीदी स्मृति सप्ताह के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा 21 से 27 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मंगलवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कैथल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया। कार्यक्रम में बच्चों ने स्पीच, कविता व डांस की प्रस्तुति दी। महिला थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर नन्ही देवी ने छात्र-छात्राओं को शहीदों की गौरव-गाथा सुनाते हुए उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान करने का संदेश दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रा शीतू ने स्पीच व मन्नत ने डांस, छात्र गर्व ने कविता व वत्सल ने डांस की प्रस्तुति दी। नन्ही देवी ने कहा कि सभी को अपने अंदर देश प्रेम की भावना को विकसित करना चाहिए तथा हमेशा ऐसा कार्य करना चाहिए, जिससे आप विश्वपटल पर अपने राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। देश के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले शहीदों को हमें कभी भूलाना नहीं चाहिए।
कार्यक्रम दौरान डीएसपी सीएडब्ल्यू राज सिंह, लेडी वेलफेयर इंस्पेक्टर दर्शना देवी, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अंजू गंभीर, स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी आदि मौजूद रहे। पुलिस शहीदी स्मृति सप्ताह अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम दौरान मंगलवार को सुबह 6.30 बजे चौ. छोटूराम इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियाें ने हैंडबाल का प्रर्दशनी मैच खेला।
थाना प्रबंधक शहर इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि मैच दौरान हैंडबाॅल कोच राजेश कुमार, बॉक्सिंग कोच अमरजीत, जूडो कोच जोगिंद्र सिंह, वूशु कोच रिटा, बास्केटबाॅल कोच सलेश कुमार, कुश्ती कोच विजय कुमार, आरएसओ लाजपत सिंगला मौजूद रहे। थाना प्रबंधक ने बताया कि मैच दौरान खिलाड़ियाें को शहीदों से प्ररेणा लेकर हमेशा देश हित में कार्य करने का संदेश दिया गया। माैके पर बॉक्सिंग, जूडो, हैंडबाॅल, वूशु, आर्चरी, तलवार-बाजी तथा कुश्ती के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mur4Gs