चांदावास निवासी एक व्यक्ति ने उपायुक्त को शिकायत देकर पंचायत पर गांव के जोहड़ से अवैध कब्जे हटाए बगैर ही चारदीवारी करने का आरोप लगाया है।
शिकायत में चांदसिंह ने बताया कि गांव के जोहड़ की मलकियत पंचायत की है इसी के साथ लगता लगभग 11 फीट चौड़ा रास्ता है। इस खसरा नंबर पर काफी लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके पक्के निर्माण किए हुए हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2017 में जोहड़ के खसरा नंबर की पैमाइश भी हुई थी जिसमें 13 लोगों के अवैध कब्जे सिद्ध हुए थे। इसके उनकी तरफ से एसडीएम कोर्ट इन अवैध कब्जों के खिलाफ सहायक कलेक्टर की अदालत में 7 वीसीएल एक्ट के तहत केस चल रहा है।
इस अवैध कब्जे एवं कोर्ट में वाद होने के बाद भी पंचायत की तरफ से जोहड़ की 50 फीट रकबा छोड़कर चारदीवारी की जा रही है।
इस बाबत गांव निवासी ईश्वर सिंह ने एसडीएम को शिकायत दी जिस पर स्टे दे दिया गया था लेकिन अब मुआयना करने के बाद शिकायतकर्ता के पार्टी नहीं होने की बात कहते हुए स्टे वैकेट कर दिया। तत्पश्चात उनके द्वारा शिकायत की गई जिसमें उन्होंने वाद दायरकर्ता होने के बाद भी काम नहीं रूकवा गया है।
शिकायतकर्ता ने अब डीसी को मामले की शिकायत देकर अवैध कब्जा हटाए बगैर चारदीवारी का कार्य बंद कराने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mq0RZx