भाइयों में झगड़ा,जांच करने आए एसआई को कंधे के पास चाकू मारा - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 31 October 2020

भाइयों में झगड़ा,जांच करने आए एसआई को कंधे के पास चाकू मारा

शहर के अग्रसेन नगर में किराये के 1500 रुपए को लेकर तीन भाइयों में शनिवार की सुबह झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ा तो मौके पर मौजूद भांजे ने मामले की सूचना पुलिस कंट्राेल रूम में दी। सूचना पर जांच करने पहुंचें एसआई महेंद्र ने जैसे ही पूछताछ शुरू की अंदर के कमरे से आरोपी नरेंद्र निकला और एसआई को चाकू कंधे के पास घोंप मौके से फरार हो गया। एसआई को उठाकर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

पंकज कुमार पुत्र हर ननंद निवासी अग्रसेन नगर सोनीपत ने पुलिस को शिकायत देकर बताया उसका भाई नरेन्द्र किरायेदार से 1500 रुपए ले आया था । वह और उसका भाई अजय शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे भाई नरेन्द्र से कहने लगे कि तुम किराये के रुपए अकेला ले आए। इस बात पर नरेन्द्र उसे व अजय को गाली देने लगा। झगड़ा होने पर भांजे 100 नंबर पर काल कर दी। एसआई महेन्द्र व सिपाही गुरविन्द्र मकान पर आ गए। एसआई महेन्द्र उन्हें झगड़ा निपटवाने लगा तो उसके भाई नरेन्द्र ने उसे व भाई अजय को चाकू से घायल किया। एसआई महेन्द्र बीचबचाव करने लगा तो उसने एसआई को भी चाकू मारा। पंकज की शिकायत पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

फेफड़े तक चीर दिया चाकू ने

  • आरोपी ने चाकू से तेज वार किया। चाकू ने फेफड़े को अंदर से चीर दिया और हवा भर गई। अब एसआई महेंद्र के आपरेशन की तैयार की जा रही है।
  • पुलिस के जवानों व होमगार्ड के साथ पहले भी हुई बड़ी वारदात-
  • जून में गोहाना के अंदर एसपीओ कप्तान व सिपाही रवींद्र के बदमाशों ने हत्या कर दी थी।
  • अग्रसेन चौक पर बाइक सवार तीन युवकों को चालान करने के लिए हाेमगार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे 200 मीटर तक सड़क पर घसीटा था।
  • एटलस रोड पर नोट डाेमिशन के तहत ड्यूटी कर रहे माडल टाउन चौकी इंचार्ज महेश व होमगार्ड के जवान को स्कॉरपियों ने टक्कर मार दी थी।

हत्या प्रयास का केस दर्ज : एसआई

एसआई महेंद्र से अस्पताल में बताया कि कंट्रोल रूम झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर रहे थे। अचानक कमरे से झगड़ा करने वाला युवक निकला और उसने उसे चाकू घोंप दिया। पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र पर हत्या प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार एसआई का हाल जाने अस्पताल पहुंचें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनीपत . अस्पताल में भर्ती घायल एसआई


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Y6nOY

ADD











Pages