कनीना में डीएसपी ने चौकीदारों और जांच अधिकारियों के साथ की बैठक - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 24 October 2020

कनीना में डीएसपी ने चौकीदारों और जांच अधिकारियों के साथ की बैठक

थाने में शनिवार को डीएसपी विजय देशवाल की अध्यक्षता में खंड के सभी चौकीदारों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने सभी चौकीदारों को प्रशासन के प्रति उनके कर्तव्यों के बार में बताया। इस दौरान उन्होंने सभी चौकीदारों को सरकारी कार्य में व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए भी कहा। उन्होंने थाने में अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी पुराने केसों को जल्द से जल्द निपटाने की बात कही। मौके पर कनीना थाने के एसएचओ विनय कुमार, एसआई महावीर सिंह, एसआई रामेश्वर, कुलदीप सहित अन्य कर्मचारी व चौकीदार उपस्थित रहे।

महेंद्रगढ़ में डीएसपी ने चौकीदारों को दिए दिशा-निर्देश

ग्रामीण चौकीदारों की बैठक शनिवार को शहर थाने में डीएसपी कुशल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन एएसआई कृपाल सिंह ने किया। डीएसपी ने चौकीदारों को बताया कि अपनी ड्यूटी को किस प्रकार से करें, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाई जा सके। चौकीदारों ड्यूटी की रूपरेखा समझाने के साथ-साथ अन्य कई जानकारियां दी, ताकि वे अपने कार्य को और काफी बेहतर तरीके से कर सकें।

उधर थाने से जुड़े गांव के चौकीदारों की बैठक सदर थाना पाली में हुई। जिसमें 60 के करीब गांव के चौकीदारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डीएसपी ने बताया कि चौकीदारों के ऊपर एक थाने में एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा। चौकीदार अपनी शिकायत नोडल अधिकारी को दे सकेंगे। अगर कोई चौकीदार ड्यूटी में कोताही बरतेगा तो वह खुद जिम्मेदार होगा। इस मौके पर विभिन्न गांव के चौकीदार उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DSP holds meeting with watchmen and investigating officers in Kanina


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31H4Clh

ADD











Pages